Badaun में महिला से Nirbhaya जैसी हैवानियत, सामूहिक दुष्कर्म के बाद हत्या | CM Yogi | वनइंडिया हिंदी

2021-01-06 4,533

CM Yogi Adityanath has ordered STF to apprehend the main accused in the case after gang-raping a woman in Badaun, Uttar Pradesh. The STF along with the district police will also investigate the case. Also, action has been ordered against the accused under NSA. A reward of 50 thousand rupees has been declared on the main accused in this case. The main accused Mahant Satyanarayana is absconding. In search of him, 4 teams of police are pushing. At the same time, the DM has said that the trial will run in the fast track court. And big news of the day.

उत्तर प्रदेश के बदायूं में महिला के साथ गैंगरेप के बाद हत्या के मामले में मुख्य आरोपी को पकड़ने के लिए सीएम योगी आदित्यनाथ ने STF को आदेशित किया है. जिला पुलिस के साथ STF भी मामले की जांच करेगी. साथ ही आरोपियों पर NSA के तहत कार्रवाई का आदेश दिया गया है. इस मामले के मुख्य आरोपी पर 50 हजार रुपये का इनाम घोषित किया गया है. मुख्य आरोपी महंत सत्यनारायण फरार है. उसकी तलाश में पुलिस की 4 टीमें दबिश दे रही हैं. वहीं, डीएम ने कहा है कि मुकदमा फास्ट ट्रैक कोर्ट में चलेगा. और दिनभर की बड़ी खबरें.

#TopNews #BigNews #OneindiaHindi

Videos similaires